Balo Ka Jhadna Kaise Roke: बालों की खूबसूरती, अच्छे घने और लंबे बाल न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगाते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है, लेकिन आजकल कई लोगों को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हेयर लॉस की कई वजहें हैं. बालों के झड़ना का समाधान तलाशते हुए आयुर्वेद के एक प्राचीन उपचार के रूप में पपीते के पत्तों का उपयोग किया जा रहा है. पपीते के पत्तों में कई गुण होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं. न सिर्फ बालों का झड़ना रोकने के लिए बल्कि पपीता के पत्ते बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाने के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. आज बहुत से लोग हैं जो बालों का झड़ना रोकने से जुड़े सवालों से परेशान हैं, कि बालों के झड़ने को कैसे रोकें, बालों को लंबा और घना बनाने के लिए क्या करें, बालों को कैसे मजबूत करें आदि. यहां हम बालों के झड़ने को कंट्रोल करने के लिए पपीते के पत्तों का उपयोग कैसे करें इसके बारे में बता रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं...
Subscribe To Support Auther YouTube/@AbhinavMishraVlog
पपीते के पत्तों से रस निकालने के लिए पहले इसे धो लें और फिर पत्ते को छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इन टुकड़ों को ब्लेंडर में डालें और अच्छे से पीस लें. इसके बाद, छानकर रस को एक कप में निकालें.
पपीते के पत्तों का रस बालों के झड़ने वाले क्षेत्र पर लगाएं और धीरे से मालिश करें. इसे लगाने के बाद 30 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इसे हर हफ्ते दो बार करें.
पपीते के पत्तों में विटामिन सी, बी और विटामिन ए के साथ-साथ बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. इसके अलावा यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों के पोषण को बढ़ाता है, जिससे बाल मजबूत और हेल्दी रहते हैं.
सावधानियां:
पपीते के पत्तों का रस लगाने से पहले, स्किन टेस्ट करें और जांचें कि क्या आपकी त्वचा पर कोई रिएक्शन तो नहीं हो रहा है. अगर कोई जलन या चिपचिपापन महसूस होता है, तो तुरंत धो लें और इसका उपयोग बंद करें.
पपीता कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है. ये हमारी त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है. ये विटामिन ए और सी से भरपूर होता है. ये अपने पौष्टिक लाभों के लिए जाने जाते हैं. पपीते से न केवल फेस पैक बना सकते हैं बल्कि इससे हेयर मास्क भी बना सकते हैं. पपीते के हेयर मास्क में एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं. ये रूखे बेजान बालों के लिए फायदेमंद है. आइए जानें किस तरह बना सकते हैं पपीते से हेयर मास्क.
Support Auther By Subscribing YouTube/@AbhinavMishraVlog
Papaya Hair Mask For Silky And Shiny Hair: अभी तक आपने पपीता (Papaya) स्वाद और सेहत के लिए खाया होगा. तो स्किन की सेहत को संवारने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीता हेल्थ और स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों (Hair) के लिए भी काफी फायदेमंद है? ये विटामिन ए और सी से भरपूर होता है और इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स रूखे और बेजान बालों को सिल्की, शाइनी और स्ट्रांग बनाने में काफी मदद करते हैं. आइये आपको बताते हैं कि बालों की सेहत को संवारने के लिए पपीते का हेयर मास्क (Hair mask) किस तरह से बनाते और इस्तेमाल करते हैं.
पपीता-एलोवेरा हेयर मास्क बनाने के लिए आप पपीते को छीलकर इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. अब करीब एक कप पपीते के टुकड़े लेकर इसको अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें और इसका रस अलग कर लें. अब इस पपीते के रस में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिला कर अच्छी तरह से दोनों चीजों को मिक्स कर लें. फिर इस मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से अप्लाई करके आधा घंटा छोड़ दें. इसके बाद पांच मिनट तक बालों और स्कैल्प की मसाज करके शैम्पू कर लें.
पपीता के आधे कप टुकड़ों को ब्लेंड कर के एक बाउल में इसको निकाल लें. अब इसमें आधा कप कोकोनट मिल्क और एक चम्मच शहद मिलाएं. तीनों चीजों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें फिर बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से पांच मिनट मालिश करें फिर आधा घंटा लगा रहने दें, इसके बाद शैम्पू कर लें.
पपीता-ऑलिव ऑयल हेयर मास्क
एक कप पपीते के टुकड़ों को अच्छी तरह से मैश कर लें. अब दो चम्मच पपीते को एक बाउल में निकालें और इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें. इन दोनों चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें और इसको बालों और स्कैल्प पर लगाकर दस मिनट तक सर की मालिश करें. इसके बाद आधा घंटा इसको लगा रहने दें फिर शैम्पू कर लें.
पपीता-दही हेयर मास्क
पपीता और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप पपीते को ब्लेंड करके पल्प तैयार कर लें. अब इसको छलनी या कपड़े की मदद से छान कर इसका रस अलग कर लें. अब चार-पांच चम्मच पपीते का रस लें और फिर इसमें दो चम्मच दही मिक्स कर लें. दोनों चीजों को फेंट कर आपस में मिक्स कर लें और ब्रश या उंगलियों की मदद से स्कैल्प और बालों पर लगा कर आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद पांच मिनट तक सर की मसाज करें फिर शैम्पू कर लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.
Comments